दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्में नरसंहार और उससे उपजे विस्थापन को लेकर बनी हैं। विस्थापन है भी ऐसा विषय, जो कहानी, कविता, नाटक, फिल्म...गरज यह कि रचनात्मकता की हर विधा के सर्जक के समक्ष चुनौती की तरह आता है। इस चुनौती को स्वीकार करने में अपने कुछ जोखिम भी हैं। बहुत कम रचनाकार, जिनमें फिल्म निर्माता भी शामिल हैं, इस परीक्षा में खरे उतरते हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण निसंगता का अभाव है, जिसकी अपेक्षा इस संवेदनशील विषय को रहती है। द कश्मीर फाइल्स, जो इन दिनों विवादों के घेरे में है, इसी निसंगता की कमी के कारण एक औसत मुंबइया फिल्म बनकर रह गई है।
द कश्मीर फाइल्सः फिल्म में तटस्थ रचनात्मकता का अभाव
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2022

कश्मीर फाइल्स फिल्म ने घाटी की ऐतिहासिक घटनाओं को भी ठीक से पेश नहीं किया है। उसमें रचनात्मक तटस्थता का अभाव है।