आजकल हिन्दी का मौसम चल रहा है। सरकारी दफ़्तरों और बहुत से ग़ैर सरकारी आयोजनों के बाहर हिन्दी सप्ताह मनाए जाने के पोस्टर, बैनर लगे हुए हैं। मानो हिन्दी कोई त्यौहार या मौसम हो या फिर आजकल के ज़माने की मार्केटिंग का हिस्सा होते हुए ‘ऑफ़ सीजन सेल’ का मौसम हो।