संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया है और लड़ाई के मैदान अब बदलने वाले हैं! क्या मोदी-शाह के ख़िलाफ़ लड़ाई में राहुल को अपनी रणनीति बदलने की सलाह देने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कहलवाया जा सकता है?
टी-शर्ट का रंग बदल लिया है, रणनीति भी बदल पाएँगे राहुल?
- विचार
- |
- |
- 22 Dec, 2024

क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी पुरानी रणनीति नहीं बदल लेनी चाहिए? राहुल को सही सलाह देने का काम कांग्रेस में कोई कर भी सकता है?
विपक्षी दलों के तमाम नेताओं के बीच स्टालिन ही नज़र आते हैं जिनकी राहुल इज्जत करते रहे हैं और उनके कहे पर कान दे सकते हैं! राहुल की दूसरी ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ की मुंबई में समाप्ति पर हुई ‘इंडिया ब्लॉक’ की बड़ी जनसभा में स्टालिन ने कहा था: ’राहुल भाई की तरह है। मैं उनके लिए ही यहाँ आया हूँ।’ स्टालिन सभा में ज़्यादा देर रुके भी नहीं थे।