भारत जोड़ो और न्याय यात्रा जैसे नामों से निकाली लंबी यात्राओं और फिर इंडिया गठबंधन (आधा-अधूरा ही सही) बनाकर नरेंद्र मोदी और भाजपा को गंभीर चुनौती देने के बाद से राहुल गांधी का सितारा निरंतर बुलंदी की तरफ गया है। लोक सभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जितनी जीत नहीं मिली उससे ज्यादा बड़ा राजनैतिक संदेश नरेंद्र मोदी का कद घटने से गया। इसके शासन और राजनीति पर क्या क्या असर दिख रहे हैं और सरकारी फैसलों में किस तरह की लड़खड़ाहट दिख रही है यह किसी से छुपा नहीं रहा।