अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन लगता है कि राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार करना शुरू कर चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार के आवास पर ख़ुद चल कर मिलने नहीं जाते। जैसा कि अक्सर होता है, इस मुलाक़ात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।
नेहरू-गाँधी परिवार से ही हो कांग्रेस का अध्यक्ष
- विचार
- |
- |
- 2 Jun, 2019

इस कठिन समय में यह कहना कि गाँधी-नेहरू परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस की नैया पार लगा देगा, सही नहीं होगा।
विजयशंकर चतुर्वेदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह फ़िलहाल स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करते हैं।