मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे जाते देख दुख हुआ। निजी तौर पर मैं जिन कुछ नेताओं को जानता हूं, उनमें मनीष भी हैं और उनके निजी तौर पर भ्रष्ट या बेईमान होने की उम्मीद नहीं कर सकता। तथाकथित आबकारी घोटाले में सीबीआई या ईडी ने अभी तक जो भी कार्रवाई की है, उसमें भी ठोस सबूत कम और तरह-तरह के अनुमान ज़्यादा दिख रहे हैं। लेकिन यह मनीष सिसोदिया को मेरी ओर से दी जा रही क्लीन चिट नहीं है।
सिसोदिया की जेल और सत्ता का खेल
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सही या गलत है, इसका फैसला बहुत देर से आएगा। लेकिन जिस तरह और जिस अंदाज में यह पूरा मामला सामने आया है, उससे भारतीय लोकतंत्र के सहज होने के संकेत नहीं हैं। सिर्फ विपक्ष को भ्रष्ट साबित कर या घोषित कर अपने गिरेबान में न झांकने का यह तानाशाही अंदाज बहुत गंभीर खतरे की तरफ इशारा है।