सोशल मीडिया पर इन दिनों इतिहास को लेकर जंग फिर तेज़ हो रही है। एक के बाद एक पोस्ट के ज़रिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अब तक जो इतिहास पढ़ाया जा रहा है वो ग़लत है। यह भी कहा जा रहा है कि अब तक सारा इतिहास वामपंथियों ने लिखा है। और जान बूझ कर असलियत को छिपाया जाता रहा है। धर्म निरपेक्ष वामपंथी इतिहास को नकार कर हिंदू नज़रिए से इतिहास को समझने की कोशिश भी हो रही है।