एक तरफ दिल्ली की जामा मसजिद के इमाम ने कुछ दिनों के लिए मसजिद बंद कर दी, इसके बावजूद कि सरकार ने सारे पूजा-स्थल खोल दिए हैं और दूसरी तरफ हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत को सुझाव दिया है कि वह कोरोना से कैसे लड़े।
भारत को नक़द बांटने की सीख देने वाला इमरान ख़ान का बयान बेतुका
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

कोरोना संकट के दौरान इमरान ख़ान ने नरेंद्र मोदी को सीख दी है कि वे भारत के ज़रूरतमंदों को वैसे ही नक़द रुपये बांटें, जैसे कि उन्होंने बांटे हैं। मैं भी हमारी सरकारों से मार्च के महीने से कह रहा हूं कि ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका की तरह वे भी अपने बेरोज़गार लोगों को नकद राशि भिजवाने का इंतजाम करें लेकिन इमरान के कहने में व्यंग्य की झलक ज्यादा है।
इमरान ख़ान ने नरेंद्र मोदी को सीख दी है कि वे भारत के ज़रूरतमंदों को वैसे ही नक़द रुपये बांटें, जैसे कि उन्होंने बांटे हैं। इमरान के बयान से यह ध्वनि भी निकल रही है कि पाकिस्तान इस मामले में भारत की मदद भी कर सकता है।