पहलू ख़ान को 1 अप्रैल 2017 को अलवर में मारा-पीटा गया था। उसे गायों की तस्करी करने के शक में 6 लोगों ने घेरकर मार डाला था। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। मरने से पहले दिए अपने बयान में पहलू ने हत्यारों के नाम भी पुलिस को बताए थे और मौक़े पर जो वीडियो बनाया गया था, वह भी पुलिस के पास था लेकिन राजस्थान की पुलिस ने अदालत के सामने सारा मामला इतने लचर-पचर ढंग से पेश किया कि सभी अभियुक्त बरी हो गए यानि पहलू ख़ान को किसी ने नहीं मारा। वह अपने आप मर गया।