पिछले 16 दिनों में जम्मू-कश्मीर में ग़ैर-कश्मीरियों पर पाँच हमले हो चुके हैं जिनमें 11 लोग मारे गए और दो घायल हुए हैं। सबसे ताज़ा हमला मंगलवार को हुआ जब बंगाल से आए मज़दूरों को गोलियों का निशाना बनाया गया। इसमें पाँच की जान चली गई, एक घायल है।
क्या अनुच्छेद 370 के कारण फिर निशाने पर हैं ग़ैर-कश्मीरी?
- विचार
- |
- |
- 29 Oct, 2019

कश्मीर में ग़ैर-कश्मीरियों पर हमले 2006 के बाद से ही बंद थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में कई ग़ैर-कश्मीरियों पर हमले हुए हैं। सवाल यह है कि जो हमले 13 साल तक बंद थे, इस बीच ऐसा क्या हो गया है कि आतंकवादी ग़ैर-कश्मीरियों को फिर से निशाना बनाने लगे हैं? वजह एक ही है और वह बिल्कुल स्पष्ट है - केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को मिले विशेष दर्जे को समाप्त किया जाना।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश