बिहार की राजधानी पटना के तारा मंडल भवन के बाहर एक विशाल पोस्टर लग गया है। जिस पर लिखा है “टाइगर ज़िंदा है “ पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक विशाल तस्वीर है। यह पोस्टर एनडीए और नीतीश की पार्टी जेडीयू की लोकसभा चुनावों में जीत के जश्न का एक हिस्सा है। “टाइगर ज़िंदा है” सलमान ख़ान की 2017 में बनी एक ब्लॉक बस्टर फ़िल्म का नाम है जो एक अन्य फ़िल्म “एक था टाइगर” का सिक्वल था। सीएम के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस बार नीतीश को केंद्र में वही स्थान मिल गया है जो स्थिति लंबे समय से बिहार में थी। यानी जिसके साथ नीतीश, उस गठबंधन की सरकार।

जिन नीतीश कुमार को हाल तक ‘पलटू राम’ कहकर तंज कसा जा रहा था, उनके लिए अब पोस्टर पर “टाइगर ज़िंदा है” क्यों लिखा जा रहा है?
वैसे तो नीतीश की पार्टी को लोकसभा की सिर्फ़ 12 सीटें मिली हैं, लेकिन केंद्र में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने के कारण नीतीश का वजन बढ़ा हुआ माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन को भी नीतीश से परहेज़ नहीं है। एनडीए गठबंधन में शामिल होने से पहले नीतीश को ‘इंडिया’ में प्रधानमंत्री का दावेदार माना जा रहा था। नीतीश ने अब ख़ेमा नहीं बदलने की घोषणा कर दी है, लेकिन ऐसी घोषणाएं वो कई बार कर चुके हैं।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक