बिहार की राजधानी पटना के तारा मंडल भवन के बाहर एक विशाल पोस्टर लग गया है। जिस पर लिखा है “टाइगर ज़िंदा है “ पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक विशाल तस्वीर है। यह पोस्टर एनडीए और नीतीश की पार्टी जेडीयू की लोकसभा चुनावों में जीत के जश्न का एक हिस्सा है। “टाइगर ज़िंदा है” सलमान ख़ान की 2017 में बनी एक ब्लॉक बस्टर फ़िल्म का नाम है जो एक अन्य फ़िल्म “एक था टाइगर” का सिक्वल था। सीएम के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस बार नीतीश को केंद्र में वही स्थान मिल गया है जो स्थिति लंबे समय से बिहार में थी। यानी जिसके साथ नीतीश, उस गठबंधन की सरकार।