बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आर जे डी के नये सुप्रीमो तेजस्वी यादव का एक वीडियो हाल में सोसल मीडिया पर जम कर वायरल हुआ। इसमें तेजस्वी पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनकी ज़ुबान लड़खड़ा रही थी। चेहरे के हाव भाव से लग रहा था कि वो नशे में थे। इस वीडियो के बाद उनके समर्थक निराश हो गये। आख़िर तेजस्वी नशे में मीडिया के सामने क्यों आए। बिहार शराब और किसी भी तरह का नशा पूरी तरह प्रतिबंधित है।

बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के बेहतरीन नेता के तौर पर उभरे थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में उनके रवैए और बर्ताव ने उनकी छवि मटियामेट कर दी। आखिर तेजस्वी यादव यूपी के सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसा करिश्मा क्यों नहीं कर पाए। देश के जाने-माने चर्चित पत्रकार शैलेश तेजस्वी की राजनीति का विश्लेषण करके बता रहे हैं कि दरअसल कहानी क्या है, जानिएः
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक