निठारी कांड के दोनों आरोपी फाँसी के फन्दे से बचकर जेल से बाहर आ गए हैं। अभी यह साफ़ होना बाक़ी है कि मुख्य पात्र मोनिंदर सिंह पंढेर और उसका सहयोगी नौकर सुरेंद्र कोली क्या नोएडा में सेक्टर-31 की उसी कुख्यात डी-5 नंबर की किलेनुमा कोठी पर ही वापस पहुँचने वाले हैं जहां नृशंस बलात्कारों और हत्याकांडों को अंजाम दिया गया था या किसी और जगह जाकर बसेंगे।
निठारी हत्याकांड, मैं और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी !
- विचार
- |
- |
- 23 Oct, 2023
निठारी कांड पर अदालत ने हाल ही में फैसला सुनाया है। वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने निठारी कांड पर अपने एक पुराने लेख का जिक्र किया है। इस जिक्र में यह जिक्र भी आया है कि तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो लेख पढ़ा था। फिर मोदी ने श्रवण गर्ग से क्या कहा और मोदी अगर आज श्रवण गर्ग को देख लें तो क्या सवाल करेंगे...श्रवण गर्ग को भी यह आइडिया नहीं है कि मोदी उनसे क्या सवाल करेंगे...पढ़िए उनकी आपबीतीः
