लोकसभा में महंगाई पर बहस का जवाब देने आईं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर पहला ही तीर दागा यह कहकर कि विपक्ष की तरफ़ से उठाई गई बातों में महंगाई के आँकड़ों के साथ चिंता के बजाय उसके राजनीतिक पक्ष की चर्चा ज़्यादा थी। और ‘इसीलिए मेरा जवाब भी पॉलिटिकली मैं देने की कोशिश कर रही हूँ… राजनीतिक भाषण सुनना ही पड़ेगा।’