‘मस्तानी’ यानी दीपिका पादुकोण वह कौन-सा राज उगल देगी जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को नहीं पता! ममता कुलकर्णी ने 30 साल पहले जो बताया था उससे अलग क्या खुलासा होगा! संजय दत्त ने 1993 में 9 साल तक ड्रग्स में डूबे रहने की जो बात कबूली थी क्या उससे भी बड़ी बात सामने आएगी? बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन 14 साल पहले जो कुछ बता चुके हैं उससे बढ़कर कोई खुलासा होने जा रहा है!
दीपिका वह कौन-सा राज उगल देंगी, जो बॉलीवुड में ड्रग्स के बारे में हमें नहीं पता है?
- विचार
- |
- |
- 28 Sep, 2020

बॉलीवुड में ड्रग्स के बारे में ममता कुलकर्णी, संजय दत्त और राहुल महाजन बरसों पहले जो ख़ुलासे कर चुके, रिया चक्रवर्ती और दीपिका पादुकोण जैसों की जाँच कर एनसीबी को क्या कोई नयी जानकारी मिलेगी। ज़ाहिर है कि ड्रग्स कारोबार को रोकने में एनसीबी पूरी तरह विफल रही है।
रेव पार्टियों में पकड़े जाते रहे फ़िल्मी कलाकारों से वो कौन सी बात आज तक नारकोटिक्स को पता नहीं चल पायी है जो 25 सितंबर को मस्तानी उसे बताने वाली है! मस्तानी के बाद कतार में और भी फ़िल्मी हीरोइनें हैं जिनसे एनसीबी नशा और नशे के क़ारोबार को लेकर पूछताछ करने वाली है। वह रिया चक्रवर्ती से पहले से ही पूछताछ कर रही है।
वक़्त बदला, साल बदले, चेहरे बदले, हाल बदले। न ड्रग्स का क़ारोबार कम हुआ, न इसकी चपेट में आने वाले युवाओं की तादाद घटी। जो पकड़े जाएँगे, वो गुनहगार। जो बच निकलेंगे वो तीरंदाज़। निगहबानी करने वाले ‘कट’ लेने का दस्तूर जारी रखेंगे और ड्रग पेडलर का धंधा भी एक घटना के बाद दूसरी घटना के बीच बढ़ता रहेगा। क्या यही सच नहीं है ड्रग्स के क़ारोबार का, उसके ख़िलाफ़ अभियानों के दस्तूर का?