एक नन्दीग्राम उत्तर प्रदेश में है। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध। प्रभु श्रीराम का प्रिय नन्दीग्राम। अयोध्या से कुछ किलोमीटर दूर इस नन्दीग्राम में अक्टूबर 2018 से 24 घण्टे का सीताराम नाम संकीर्त्तन हो रहा है। भगवान राम ने उसूल और सिद्धांतों को तरजीह देते हुए 14 साल वन-जंगल में गुजारे थे सो 14 साल तक यहाँ भी कीर्त्तन चलेगा ।