loader

क्या मोदी एक डरे हुए प्रधानमंत्री हैं?

अतीत में इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और बेअंत सिंह जैसे तमाम बड़े नेताओं पर हमले हो चुके हैं। ऐसे में काफिला रूकने के बाद शायद प्रधानमंत्री को डर लगा हो। लेकिन उस डर को सार्वजनिक करके उन्होंने अपनी ही छवि को कमज़ोर करने का काम किया है। 
नीरेंद्र नागर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हाल ही में पंजाब की एक रैली में नहीं जा पाए क्योंकि रास्ते में कुछ किसान उनका रास्ता रोके हुए थे तो उन्होंने जाते समय पंजाब सरकार के अधिकारियों से व्यंग्य में कहा, 'अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक ज़िंदा लौट पाया।'

इस बयान पर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएँ हुई हैं। बीजेपी और मोदी समर्थकों ने इस बयान को तूल देते हुए यह दर्शाने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री की जान को वाक़ई बड़ा ख़तरा था। उधर मोदी विरोधियों ने पीएम के बयान का ख़ूब मज़ाक़ बनाया कि एक नेता जो ख़ुद को शेर ज़ाहिर करता है, वह इतने कड़े सुरक्षा घेरे के बीच भी ख़ुद को असुरक्षित महसूस करता है।

हमें नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री ने यह बयान राजनीतिक कारणों और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए दिया था या वे वास्तव में डर गए थे? क्या उनके बयान से हम यह मानें कि उन्हें वास्तव में लगा था कि उनकी जान को ख़तरा है? वह भी इतने ज़बरदस्त सुरक्षा घेरे में? अगर ऐसा है तो यह उनके बारे में व्याप्त इस धारणा को पुख़्ता करता है कि बाहर से बहादुर दिखने के बावजूद मोदी अंदर से एक डरे हुए इंसान हैं।

ताज़ा ख़बरें
वैसे इसमें कोई हैरत नहीं होनी चाहिए। मोदी भी शेष लोगों की तरह एक आम इंसान हैं और जैसा कि एक लोकप्रिय विज्ञापन की टैगलाइन कहती है - “डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है।”

2002 गुजरात दंगा 

मोदी के लिए डरने की बहुत ही पुख़्ता वजह है। उन्हें मालूम है कि देश और दुनिया में कई लोग हैं जो  उनको 2002 के गुजरात दंगों के लिए दोषी मानते हैं और उन लोगों में से कम-से-कम सौ-पचास लोग ऐसे होंगे जो उनको दूसरी नज़र से देखते होंगे, ख़ासकर वे लोग जिनके परिजन उन दंगों में मारे गए थे। 

प्रतिहिंसा की आग में जल रहे उन लोगों का भय मोदी को उसी तरह सताता होगा जिस तरह किसी को नौकरी से निकालने के बाद उसके नियोक्ता को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वह बदला तो नहीं लेगा।

प्रधानमंत्री के पास डरने की कोई वजह नहीं है। उनके चारों तरफ़ सुरक्षा की ऐसी अभेद्य दीवार है कि गृह मंत्री की भाषा में कहें तो कोई चिड़िया भी पर नहीं मार सकती। लेकिन भय एक ऐसी मूल प्रवृत्ति है कि वह तर्कों से परे होती है। मसलन हाल के दिनों में किसी को कोरोना हो जाए और वह बहुत अच्छी तरह जानता हो कि कोरोना का यह नया वेरियंट बहुत ही माइल्ड है, फिर भी वह इस ख़्याल से बिल्कुल ही मुक्त नहीं हो सकता कि करोना प्राणघातक है। 

modi security breach in punjab ferozepur - Satya Hindi

इंदिरा, राजीव पर हमला 

इसके अलावा प्रधानमंत्री के सामने देश और दुनिया की कई मिसालें हैं जब बड़े-बड़े पदों पर रहने वाले लोग हिंसा के शिकार हुए। गाँधी जी और राजीव गाँधी को छोड़ दें तो इंदिरा गाँधी तो प्रधानमंत्री थीं जब वे मारी गईं। 

बेअंत सिंह भी पंजाब के मुख्यमंत्री थे जब उन पर हमला हुआ। इसलिए मोदी सुरक्षा की सात दीवारों के पीछे भी ख़ुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते।

विचार से और खबरें
हो सकता है, मोदी के मन में भय हो। लेकिन उस भय को सार्वजनिक करके उन्होंने अपनी ही छवि को कमज़ोर करने का काम किया है। आम तौर पर जनता ऐसे नेता को पसंद करती है जो सच या झूठ यह एलान करता फिरे कि उसे मौत से डर नहीं लगता। 
याद कीजिए, इंदिरा गाँधी ने अपनी हत्या से कुछ दिन पहले कहा था कि अगर राष्ट्र की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए तो मुझे इसका गर्व होगा।

ऐसे में मोदी ने यह सेल्फ़ गोल क्यों किया, यह समझना मुश्किल है। ख़ासकर इसलिए कि मोदी अपनी हर बात नाप-तौलकर बोलते हैं। हो सकता है कि वे इस बात से नाराज़ थे कि देश का सबसे ताकतवर व्यक्ति होते हुए भी कोई उनका रास्ता रोक सकता है। 

अभी कुछ दिनों पूर्व ही उनको तीन किसान क़ानून वापस लेने पड़े थे। उसके बाद यह दूसरी घटना उनके अहंकार पर बहुत बड़ी चोट थी। शायद इस आहत अहंकार के बीच ही उन्होंने ऐसा बयान दे डाला जो उनके गले की हड्डी बन गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
नीरेंद्र नागर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें