भारत की अधिकांश जनता राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को मानने वाले हैं, तो दूसरी ओर उनसे नफ़रत करने वाला वर्ग भी है। इस वर्ग का तर्क है कि राष्ट्रपिता होने का पैमाना क्या और क्यों? यह वर्ग बापू महात्मा गाँधी के विरुद्ध झूठे व मनगढ़ंत कुतर्कों को संगठित रूप से प्रचारित भी करता है। तकनीकी युग वाट्सऐप और सूचना क्रांति से यह और भी आसान हो गया है।
गाँधी की हत्या क्या अस्पृश्यता उन्मूलन की उनकी मुहिम की वजह से की गई?
- विचार
- |
- अंगेश कुमार
- |
- 31 Jan, 2022

अंगेश कुमार
महात्मा गांधी की हत्या क्यों की गई? क्या गांधी द्वारा अस्पृश्यता को ख़त्म करने का प्रयास बड़ी वजह थी?
गाँधी जी के प्रति तीन तरीक़े के लोगों में भ्रांति है, पहला वो जो जातीय मानसिकता से स्वयं को उच्च मानने वाले अल्पज्ञानी हैं। दूसरा तबक़ा तकनीकी रूप से शिक्षित परंतु मानविकी और इतिहास के अल्पज्ञान वाले लोग हैं, ऐसे लोग आपको कॉरपोरेट और मल्टी-नेशनल कंपनियों में भरपूर मिलेंगे। यहाँ तक कि विदेशों में ब्रिटेन, अमेरिका, साऊथ अफ्रीका, सिंगापुर, मॉरीशस में अच्छे पदों पर काम करने वाले मिलेंगे।