जब भी चुनाव आता है मोदी जी विपक्ष के नेताओं के ऊपर एजेंसियों के माध्यम से दबाव बना कर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को अपने पक्ष में ले आते हैं ताकि चुनाव जीतने में आसानी हो। कभी सफल भी हुए कभी असफल भी।
ये अमृतकाल है या अघोषित आपातकाल?
- विचार
- |
- अंगेश कुमार
- |
- 14 Mar, 2023

अंगेश कुमार
मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल को अब 'अमृतकाल' नाम दिया है तो विपक्षी दल इसे 'अघोषित आपातकाल' क़रार दे रहे हैं। आख़िर सच क्या है? विपक्षी दल आख़िर किस आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं?
नारदा–शारदा स्कैंडल में कैमरे पर पैसा लेते देखे गए टीएमसी के पूर्व नेता मुकुल राय (जो अब फिर से टीएमसी में आ चुके हैं), शुभेंदु अधिकारी आज बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दागमुक्त नेता घोषित हैं। पूर्व कांग्रेसी हिमंत बिस्वा सरमा, जिन्हें अमित शाह खुद जेल भेजने वाले थे आज बीजेपी की तरफ़ से असम के मुख्यमंत्री हैं और अमित शाह के दाहिने हाथ भी।
‘जमीन घोटाले’ वाले ‘चक्की पिसिंग’ अजित पवार के साथ बीजेपी सरकार बना लेती है। बी एस येदियुरप्पा बीजेपी के मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं। बेल्लारी ब्रदर्स बीजेपी के मुख्य फाइनेंसर रहे हैं। जब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया उसी समय कर्नाटक के लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी विधायक के बेटे के घर से 8 करोड़ रुपए नकद जब्त किया लेकिन उसे जमानत मिल गई। जबकि सिसोदिया को बिना सबूत, बिना अपील, बिना दलील जेल में डाल दिया गया है।
अंगेश कुमार
लेखक आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।