‘घर’ की कांग्रेस बनाम ‘सब की कांग्रेस’- यह लड़ाई कांग्रेस के भीतर ठानी जा रही है। दिग्गज कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अंतिम सांस तक ‘घर की कांग्रेस’ से लड़ने की बात कहकर यह जता दिया है कि लड़ाई ठन चुकी है।