अमेरिका के छियालीसवें राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनल्ड ट्रंप द्वारा लिए गए अटपटे और विध्वंसकारी फ़ैसलों को उलटकर जता दिया है कि वे ट्रंप युग की कड़वी यादों को दफ़्न करना चाहते हैं। वे उस कालखंड को अमेरिका के इतिहास से काटकर अलग कर देना चाहते हैं, जो एक बदनुमा दाग़ की तरह उस पर चस्पा हो गया है। वे अमेरिका को ट्रंप के प्रभावों से मुक्त कर देना चाहते हैं, लेकिन क्या ये मुमकिन है?
ट्रंप के भूत को कैसे भगाएंगे जो बाइडन?
- विचार
- |
- |
- 22 Jan, 2021

ट्रंप तो चले गए हैं लेकिन ट्रंप का भूत व्हाइट हाउस में अभी भी मौजूद है, उसे बाइडन कैसे भगाएंगे? ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग या उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई इसमें कितनी कारगर होगी, इसको लेकर संदेह हैं। संदेह इसलिए हैं कि ऐसे मौक़ों पर ट्रंप जैसे नेता विक्टिम कार्ड खेलकर अपनी लोकप्रियता को और भी पुख्ता करने की चालें चलते हैं। ऐसे में बाइडन का दाँव उल्टा भी पड़ सकता है। ज़ाहिर है उन्हें बहुत फूँक-फूँककर क़दम रखना होगा।
पिछले चार सालों में ट्रंप ने जो नुक़सान कर दिया है क्या उसकी भरपाई हो सकेगी?