गृह मंत्री अमित शाह ने जबलपुर में एक रैली में कहा कि जो भारत के ख़िलाफ़ नारे लगाते हैं, उनको जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, 'कुछ छात्रों ने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए - भारत तेरे टुकड़े होंगे एक हज़ार, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह। क्या इनको जेल में नहीं भेजा जाना चाहिए? जो भी राष्ट्रविरोधी नारे लगाएगा, उसको जेल में डाल दिया जाएगा।’
क्या राष्ट्रविरोधी नारे लगाने से ही हो जाएगी जेल?
- विचार
- |
- |
- 14 Jan, 2020

गृह मंत्री अमित शाह ने यह कह कर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को सीधे जेल भेज दिया जाएगा। प्रश्न यह है कि क्या नारा लगाने मात्र से ही किसी को जेल की सज़ा हो सकती है? वरिष्ठ पत्रकार नीरेंद्र नागर ने इसकी पड़ताल की है।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश