विदेशों में काम करने वाले लाखों भारतीयों को भारत लाने का बीड़ा अब भारत सरकार ने उठा लिया है। यह स्वागत योग्य क़दम है। भारतीयों की यह घर वापसी शायद इतिहास की बेजोड़ घटना होगी। 1990 में जब सद्दाम हुसैन के शासन वाले इराक़ के ख़िलाफ़ अमेरिका ने मिसाइलें दागी थीं, तब भी खाड़ी देशों से लगभग पौने दो लाख लोग भारत लौटे थे। लेकिन इस बार लाखों लोग लौटने की कतार में खड़े हैं।