किसी भी बाहरी चुनौती के समय अपने घर को एकजुट रखना घर के ज़िम्मेदार लोगों की प्राथमिकता होती है, लेकिन तवांग में चीनी घुसपैठ से पैदा हुए आक्रोश को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ओर मोड़ते हुए देश के घर (गृह) मंत्री अमित शाह ने जिस तरह के सवाल उठाये वह इस पारंपरिक विवेक को उलटने जैसा है।