सभी देशवासियों के लिए यह खुशख़बर है कि अब इंडिया गेट पर सुभाषचंद्र बोस की भव्य प्रतिमा सुसज्जित की जाएगी। इसे मैं हमारे नेताओं की भूल-सुधार कहूँगा, क्योंकि उस स्थान से जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को हटे 52 साल हो गए लेकिन किसी सरकार के दिमाग़ में यह बात नहीं आई कि वहाँ चंद्रशेखर आज़ाद या भगतसिंह या सुभाष बाबू की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया जाए।