प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में भाजपा के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उन पर सबसे तीखा प्रहार किया है। यह प्रहार कुछ वैसा ही है जैसा प्रहार 2002 में गोधरा कांड के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में काम करने वाले नरेंद्र मोदी को `राजधर्म’ की याद दिलाई थी। मोदी को सत्ता से तब भी नहीं हटाया जा सका था और इस बार भी वे सत्ता पर काबिज ही हो गए हैं और अगर सब कुछ ठीक ठाक चला तो वे अगले पांच साल खींच भी सकते हैं।