अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव भले ही हार जाएं लेकिन उनका महाभियोग से बच निकलना तय है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप भले ही बड़बोलेपन में कहते फिर रहे हों कि जब उन्होंने बुश वंश, क्लिंटन वंश और ओबामा को हरा दिया था तो उनके ख़िलाफ़ चलाया जा रहा महाभियोग क्या चीज है, लेकिन आगामी चुनाव हारने की आशंका से उपजी धुकधुकी को वह छिपा नहीं पा रहे हैं।
ट्रंप चुनाव भले हार जाएं लेकिन महाभियोग से बच निकलेंगे!
- विचार
- |
- |
- 19 Jan, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव भले ही हार जाएं लेकिन उनका महाभियोग से बच निकलना तय है।
ट्रंप कह रहे हैं कि महाभियोग की कार्रवाई पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है और उन्हें एक ‘फर्जी’ प्रक्रिया से गुजरना होगा ताकि डेमोक्रेट (रिपब्लिकन ट्रंप के विपक्षी सांसद) इसे आजमा सकें और राष्ट्रपति पद का उनका उम्मीदवार चुनाव जीत सके।
विजयशंकर चतुर्वेदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह फ़िलहाल स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करते हैं।