अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव भले ही हार जाएं लेकिन उनका महाभियोग से बच निकलना तय है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप भले ही बड़बोलेपन में कहते फिर रहे हों कि जब उन्होंने बुश वंश, क्लिंटन वंश और ओबामा को हरा दिया था तो उनके ख़िलाफ़ चलाया जा रहा महाभियोग क्या चीज है, लेकिन आगामी चुनाव हारने की आशंका से उपजी धुकधुकी को वह छिपा नहीं पा रहे हैं।