कहते हैं कि हर समाज हर देश के अपने रंग होते हैं। यह बात सिर्फ मुहावरे की नहीं है। अगर हम खालिस रंग की ही बात करें तो रंगों को लेकर हर समाज की अपनी पसंद और नापसंद होती है। यह किसी भी समाज के अतीत से निकलती है और कईं बार उसे भविष्य की ओर ले जाती है। रंगों की इस पसंद और नापसंद को लेकर कोई दिक्क़त भी नहीं है, दिक्क़त तब होती है जब कुछ रंगों से खास किस्म के आग्रह ही नहीं नफ़रत तक जोड़़ दी जाती है।