कल सब्ज़ी खरीदने गयी,प्याज़ सौ रूपए किलो था। सेल्समैन से पूछा ‘कब सस्ता होगा भैया?’ उन्होने जवाब दिया, ‘अरे ये सस्ता- मंहगा क्या है?हो जाएगा कुछ दिनों में, कुछ दिनों के लिये क्यों ना प्याज़ लहसुन खाना छोड़ दो! ज़्यादा अच्छा तरीका है जीवन जीने का,जो नहीं खाते हैं वे अच्छे लोग होते हैं।'

अनेक मुद्दों पर बहस के बाद हाल ही में प्याज पर बात आ गयी। कुछ लोगों ने याद किया कैसे प्याज का बड़ा वजूद है, कैसे नासिक के प्याज उगाने वाले किसानों की माली हालत बिगड़ती जा रही है, ट्रक के ट्रक प्याज बर्बाद हो रहे हैं, लोग प्याज कैसे खरीदें, प्याज नहीं मिला था तो कैसे एक सरकार गिर गयी थी आदि-आदि।