भारतीय जनता पार्टी के युवा संगठन, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के ट्विटर हैंडल पर 16 जनवरी 2023 को एक तस्वीर पोस्ट करके पूछा गया था कि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी कहाँ हैं? यह तस्वीर 1996 में खींची गयी थी जब भोपाल के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के तमाम दिग्गज इकट्ठा हुए थे। मुख्यालय भवन के सामने खींची गयी इस तस्वीर मे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम वरिष्ठ नेता नज़र आ रहे हैं। ऊपर एक बालकनी है जिसमें कई लोग खड़े हैं। इन लोगों में नरेंद्र मोदी को भी कोशिश करके पहचाना जा सकता है।
कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी के छापे सारे विपक्ष को चेतावनी!
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
छापों का यह मोदी युग है। छापों के दम पर विपक्ष की आवाज को दबाने का यह खेल नौ वर्षों से खेला जा रहा है। बीएसपी प्रमुख मायावती का उदाहरण सामने है। आज बीएसपी कहां है। अगर विपक्ष ने धारदार तरीके से मोदी युग के छापों का विरोध नहीं किया तो उसे इसकी कीमत चुकाना पड़ेगी।
