अमित शाह ने कहा है और संबित पात्रा ने ट्वीट किया है - “सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे शरद पवार के चरणों में जाकर बैठ गए थे। लेकिन आज शिवसेना असली बनकर धनुष बाण के साथ फिर से भाजपा के साथ आ गई है। सत्ता के लिए हमने सिद्धांतों की बलि नहीं चढ़ाई, हमें सत्ता का लोभ नहीं है। हमारे मन में महाराष्ट्र का हित सर्वोपरि है।”आइए, इसे तथ्यों की कसौटी पर कसते हैं -