आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी जेल यात्रा पर निकल गए। केंद्र सरकार की 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा' योजना के तहत संजय सिंह को बीती रात प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया। प्रवर्तन निदेशालय की सहोदर सीबीआई पहले ही संजय सिंह के साथी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल यात्रा पर भेज चुकी है। सरकार की नजर में ये तीनों 'महाखाऊ' हैं और न जाने कितना खा चुके हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी का मक़सद क्या है? क्या यह दूसरे नेताओं को संदेश देने की कोशिश है कि ज़्यादा तेज़ आवाज़ नहीं उठनी चाहिए?
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सेहत पर अपने साथियों की गिरफ्तारी से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अब पहले से ज्यादा तंदरुस्त नजर आने लगे हैं। जब-जब उनका कोई साथी जेल जाता है, केजरीवाल की सेहत सुधर जाती है। संजय सिंह को जेल जाना ही था, संजय ने अपनी जेल यात्रा का इंतजाम खुद किया।