वेब सीरीज़ की स्वच्छंद दुनिया में एक नए सीरियल का पदार्पण हुआ है। नाम है पाताल लोक। यह वेब सीरीज़ जिस प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाए जाते हैं वो प्लेटफ़ॉर्म ही स्वच्छंद हैं तो ज़ाहिर सी बात है इन वेब सीरीज़ में स्वच्छंदता होगी ही। जब कहीं से किसी प्रकार का बंधन नहीं होता और किसी प्रकार का कोई उत्तरदायित्व नहीं होता तो बहुधा ये स्वच्छंदता अराजकता में बदल जाती है। वेब सीरीज़ की दुनिया को देखने के बाद यह लग रहा है कि यह दुनिया स्वच्छंदता से स्वायत्तता की ओर न बढ़कर स्वच्छंदता से अराजकता की ओर बढ़ने के लिए व्यग्र है। वेब सीरीज़ पर दिखाए जानेवाले कंटेंट को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है। इस स्तंभ में ओवर द टॉप प्लेटफ़ॉर्म (ओटीटी) पर दिखाए जाने वाले कई बेव सीरीज़ में दिखाए गए भयंकर हिंसा, जुगुप्साजनक यौनिक प्रसंग के अलावा समाज को बाँटनेवाले कंटेंट को रेखांकित किया जा चुका है।