राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुने जाने के बाद अब नई टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। नई टीम के पास दो बड़े काम हैं- साल 2024 में होने वाले आम चुनाव और साल 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष समारोह।
क्या है आरएसएस की नई टीम का एजेंडा?
- विचार
- |
- |
- 30 Mar, 2021

संघ की कोर टीम में अब राजनीतिक कौशल को ज़्यादा ताक़त मिली है। धारा 370 ख़त्म कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जम्मू के प्रभारी रहे अरुण कुमार अब सह सरकार्यवाह हो गए हैं और उनका कार्यक्षेत्र में मुख्यत: दिल्ली ही रहेगा। पिछली बार उन्हें अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बनाया गया था।
संभवत: पहली बार होगा कि संघ के नेतृत्व को अनौपचारिक तौर पर दो हिस्सों में बाँट दिया गया है। सरसंघचालक मोहन भागवत और पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी अब मोटे तौर पर नागपुर में संघ मुख्यालय में रहेंगें और नए सर कार्यवाह यानी महासचिव दत्तात्रेय होसबोले अपना ज़्यादातर वक़्त दिल्ली मे बिताएँगें।