महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफ़ा काफ़ी पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन हमारे नेताओं की खाल इतनी मोटी हो चुकी है कि जब तक उन पर अदालतों का डंडा न पड़े, वे टस से मस होते ही नहीं। देशमुख ने अपने पुलिसकर्मी सचिन वाजे से हर माह 100 करोड़ रुपये उगाह के देने को कहा था, इस बात के खुलते ही एक से एक रहस्य खुलकर सामने आने लगे थे।
भ्रष्टाचार: राजनीति का चरित्र इतना चौपट कि काजल की कोठरी बनी
- विचार
- |
- |
- 7 Apr, 2021

हमारी राजनीति का चरित्र इतना चौपट हो चुका है कि वह काजल की कोठरी बन चुकी है। अगर स्वयं गांधीजी को भी इसमें प्रवेश करना पड़ता तो पता नहीं क्या होता? वह दिन कब आएगा, जब साफ़-सुथरे लोग राजनीति में जाना चाहेंगे और उसमें जाकर भी वे साफ़-सुथरे बने रह सकेंगे?
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटकों से भरी कार रखने, उस कार के मालिक मनसुख हीरेन की हत्या और इस सब में वझे की साज़िश के स्पष्ट संकेत मिलने लगे। जिस मामले की जाँच के लिए वाजे ज़िम्मेदार था, उसी मामले में ही उसका गिरफ्तार किया जाना अपने आप में बड़ा अजूबा था।