नई पीढ़ी को शायद यह पता भी ना हो कि पहले भी ऐसा हुआ है, जब क्रिकेट एक हफ्ते या एक महीने या एक साल नहीं बल्कि कई सालों के लिए खिलाड़ियों और फैंस से दूर हो गया था। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज़ के अचानक रद्द होने के साथ ही अब इस बात की संभावना और तेज़ी से बढ़ती जा रही है कि आने वाले वक्त में क्रिकेट को शायद लंबा ब्रेक मिले।
कोरोना वायरस: आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को होगा 3 हज़ार करोड़ का नुक़सान
- विचार
- |
- |
- 14 Mar, 2020

कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये टाल दिया गया है। अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो मुश्किलें काफ़ी बढ़ जायेंगी।
1914 में पहले विश्व-युद्ध के चलते टेस्ट क्रिकेट करीब 6 साल तक रुका रहा। तब तसल्ली इस बात की रही कि इस दौरान भारत समेत कुछ मुल्कों में फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट चलती रही। एक अनुमान के मुताबिक़ 210 क्रिकेट खिलाड़ियों ने विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था और इसमें 34 की जान चली गयी थी। दूसरे विश्व युद्ध के चलते 1939 से लेकर 1946 तक टेस्ट क्रिकेट फिर थम गया। इस दौरान भी भारत को छोड़कर बाक़ी सभी मुल्कों में फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेली गयी थी।