21 दिन का लॉकडाउन पार्ट 1 ख़त्म हो गया है और 19 दिन का लॉकडाउन पार्ट 2 शुरू हो चुका है। हमारा देश दुनिया के सबसे लंबी अवधि वाले लॉकडाउन से गुजर रहा है। देश में जब लॉकडाउन घोषित किया गया था उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर बहुत सारे संगठनों ने इस क़दम की सराहना की थी। लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार का दावा था कि इसके ज़रिए वह संक्रमण की चेन को रोक देगी।

देश में एक के बाद एक लॉकडाउन लागू किये जा रहे हैं। क्या हमारी केंद्र व राज्य सरकारें सिर्फ़ लॉकडाउन के भरोसे कोरोना से लड़ाई जीतने की उम्मीद लगाये बैठी हैं।
यही नहीं, आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च) की स्टडी में दावा किया गया था कि आइसोलेशन, लॉकडाउन जैसे क़दम उठाकर भारत कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 62 फीसदी से 89 फीसदी तक कम कर सकता है।