कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर व्यक्त किए गए विचारों की शिवसेना के मुखपत्र सामना में जमकर प्रशंसा की गयी है। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण को लेकर देश के पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की थी।
कोरोना से लड़ने के राहुल गांधी के विचार देश भर में पहुंचें: शिवसेना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Apr, 2020

महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना ने कोरोना संक्रमण को लेकर राहुल गांधी के सुझावों की जमकर सराहना की है।
सामना ने इस पत्रकार वार्ता को ‘‘राहुल गांधी का चिंतन शिविर’’ शीर्षक दिया है और कहा है कि ‘‘गांधी विचार’’ देश भर में पहुंचना चाहिए।
सामना में लिखा गया है कि कोरोना मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सीधे चर्चा होनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब सामना ने अपने संपादकीय में राहुल गांधी को सराहा है। महाराष्ट्र में शिवसेना जब भारतीय जनता पार्टी के साथ सत्ता में हुआ करती थी, उस समय भी अर्थव्यवस्था और बेरोज़गारी पर उठाये गए राहुल गांधी के सवालों को सराहते हुए सामना ने उनकी सराहना की थी।