कल रात से एक वीडियो तेज़ी से घूम रहा है। त्रिपुरा के एक विवाह समारोह का है। एक उत्साही प्रशासनिक अधिकारी विवाह स्थल पर पहुँच कर रुखाई से सबको विवाह स्थल से हाँक कर बाहर निकाल रहा है। त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बड़े जमावड़े पर पाबंदी है। अधिकारी सरकार के आदेश का पालन कर रहा है। स्वर में अनुरोध नहीं है, आदेश है। भारत के किसी भी प्रकार के शक्तियुक्त अभिजन का सहजगुण! तरीके की आलोचना करें लेकिन वह बेचारा तो संक्रमण रोकने के लिए जारी सरकारी आदेश को लागू कर रहा था।