जब कभी भी आजाद भारत में कांग्रेस का इतिहास लिखा जाएगा तो इन तीन तस्वीरों की सदैव चर्चा रहेगी जो शुक्रवार 5 अगस्त 2022 को नयी दिल्ली में देखने को मिली। गांधी-नेहरू परिवार की विरासत संभालते ये तीनों नेता महंगाई के खिलाफ अलग-अलग समूह का नेतृत्व करते दिखे। सभी ने खासतौर से विरोध की काली पोशाक पहन रखी थी।