दत्तात्रेय गोत्र और कौल ब्राह्मण जाति में जन्मे राहुल गाँधी! यह इक्कीसवीं सदी के एक बड़े युवा नेता का बायोडेटा है! ये युवा नेता सेकुलरवादियों का आख़िरी चिराग़ है!
अब किसी ज्योतिषी से पूछने की क्या ज़रूरत! यह बायोडेटा ही सारी कुंडली है, सारा पोथी-पत्रा है, ख़ुद बता रहा है कि भारत का भविष्य क्या है!