पूरा देश यह समझ रहा है कि सीमा पर चीनी सेना से इसलिये तनातनी चल रही है कि उसने भारतीय भू-भाग में घुसपैठ की है और वहाँ कब्जा कर लिया है, जिसे बेदख़ल करने के लिये भारतीय सेना की दो डिवीज़न यानी क़रीब 35 से 40 हज़ार सैनिक पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाक़ों में तैनात हैं।
चीनी घुसपैठ से इनकार कर बीजिंग के दावे को मजबूत कर रही है मोदी सरकार?
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भारत की ओर से जो बयान दिये जा रहे हैं, उससे चीन का मनोबल और बढ़ा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में मंगलवार को दिये गए इस बयान से चीनी दावे को ही बल मिलता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा का स्पष्ट निर्धारण नहीं हुआ है और इसे लेकर दोनों देशों की अपनी- अपनी धारणाएँ हैं।