पूरा देश यह समझ रहा है कि सीमा पर चीनी सेना से इसलिये तनातनी चल रही है कि उसने भारतीय भू-भाग में घुसपैठ की है और वहाँ कब्जा कर लिया है, जिसे बेदख़ल करने के लिये भारतीय सेना की दो डिवीज़न यानी क़रीब 35 से 40 हज़ार सैनिक पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाक़ों में तैनात हैं।