बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी इन दिनों अपनी ही पार्टी के समर्थक माने जाने वाले ‘ट्रोलर्स’ के शिकार हो गए हैं। नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान 20 दिसंबर को मेरठ में जब प्रदर्शनकारी काली पट्‌टी बांधकर अपना विरोध ज़ाहिर कर रहे थे, तभी मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह भी मौक़े पर पहुंचे। एसपी ने वहां एक बयान दिया और उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो के अनुसार, अखिलेश सिंह ने प्रदर्शनकारियों से कहा- ‘हाथ में काली-पीली पट्टी बाँध रहे हो, बता रहा हूँ, उनको कह दो पाकिस्तान चले जाएँ। देश में रहने का मन नहीं है तो चले जाओ भैया। खाओगे यहां का और गाओगे कहीं और का? इस गली को मैं ठीक कर दूंगा।’