दोनों बातें एक साथ हुईं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन जिस समय भारत के आधिकारिक दौरे पर थे उसी समय ‘द हिंदू’ अखबार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक लेख छपा। हालांकि लेख और बोरिस जानसन के दौरे का आपस में कोई सीधा रिश्ता नहीं है, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस दौरे का महत्व किसी भी सरकारी प्रेस विज्ञप्ति या बयान के मुकाबले इस लेख से ज्यादा अच्छी तरह समझा जा सकता है।