तालिबानी अतिवादी व कट्टरपंथी हिंसक गतिविधियों के चलते पूरी दुनिया में कुख्यात अफ़ग़ानिस्तान में तीन दिनों के भीतर हुये दो हादसों ने विश्व का ध्यान एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान की ओर खींचा है। पहली घटना अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में 18 जून शुक्रवार को घटित हुई जहां काबुल के बाग़-ए-बाला क्षेत्र में कार्ते परवान गुरुद्वारे में कई विस्फोट किये गये। इस आतंकी हमले में एक सिख श्रद्धालु व गुरुद्वारे के एक मुस्लिम गार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।