पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को ‘देशद्रोही’ बताने का अभियान और अब खुलेआम हत्या की धमकी! पीएम मोदी विदेश जाकर भारत को ‘लोकतंत्र की जननी’ बताते नहीं थकते, लेकिन उनके राज में भारत माँ के उस बेटे की जान ख़तरे में है जिसे देश की जनता ने विपक्ष के सबसे बड़े नेता की कुर्सी पर बैठाया है। राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं की ओर से जैसा घृणा प्रचार चलाया जा रहा है, उसकी तुलना सिर्फ़ आरएसएस की ओर से महात्मा गाँधी के ख़िलाफ़ चलाये गये घृणा-अभियान से की जा सकती है। जिसे सरदार पटेल ने महात्मा गाँधी की हत्या का मूल कारण बताया था।