पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को ‘देशद्रोही’ बताने का अभियान और अब खुलेआम हत्या की धमकी! पीएम मोदी विदेश जाकर भारत को ‘लोकतंत्र की जननी’ बताते नहीं थकते, लेकिन उनके राज में भारत माँ के उस बेटे की जान ख़तरे में है जिसे देश की जनता ने विपक्ष के सबसे बड़े नेता की कुर्सी पर बैठाया है। राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं की ओर से जैसा घृणा प्रचार चलाया जा रहा है, उसकी तुलना सिर्फ़ आरएसएस की ओर से महात्मा गाँधी के ख़िलाफ़ चलाये गये घृणा-अभियान से की जा सकती है। जिसे सरदार पटेल ने महात्मा गाँधी की हत्या का मूल कारण बताया था।
क्या ‘दुष्प्रचार’ के हथियार से राहुल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी?
- विचार
- |
- |
- 12 Sep, 2024

महात्मा गांधी की हत्या के समय समाज में ज़हर फैलाने, विरोधियों के प्रति दुष्प्रचार में सभ्यता की हर सीमा पार कर जाने और हत्या के बाद मिठाई बाँटने की वही शैतानी प्रवृत्ति आज राहुल गाँधी को निशाना बना रही है। लेकिन देश अब एक और गाँधी का बलिदान बर्दाश्त नहीं कर पायेगा।
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने 11 सितंबर को राहुल गाँधी के आवास के बाहर किये गये बीजेपी के एक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीधे हत्या की धमकी दी। देश की राजधानी में भरी दोपहर बीजेपी नेता ने सैकड़ों लोगों के सामने तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा- “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ!”