बीजेपी की 'फायरब्रांड' नेता सुश्री उमा भारती का सितारा आखिर डूब ही गया। वे अब एक ऐसे टूटे परिंदे की तरह हैं जो अब शायद कभी नहीं जुड़ पायेगा। मध्यप्रदेश में बीजेपी को पहली बार सत्तारूढ़ करने वाली उमा भारती को भाजपा के मौजूदा नेतृत्व ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका है। इतनी अपमानजनक विदाई तो कोई अपने चतुर्थ श्रेणी भृत्य की भी नहीं करता। मुझसे उम्र में एक सप्ताह छोटी उमा भारती की अपमानजनक विदाई को लेकर भाजपा के आम कार्यकर्ताओं का दिल दुखी हो या न हो लेकिन मेरा ह्रदय उमा भारती के लिए द्रवित है।