पहले यह क़बूल करना होगा कि बंगाल में हिंसा हो रही है, कि हिंसा करनेवालों में बंगाल के सत्ताधारी और विधान सभा चुनाव में विजयी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे-आगे हैं। इस हिंसा के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी के साथ वाम दलों, कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों के सदस्य और समर्थक हैं। बारह से अधिक लोग मारे गए हैं, सैंकड़ों घर, गाँव छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं।