सितम्बर 2014 में अमेरिका के मैडिसन स्क्वायर के खचाखच भरे हुए ऑडिटोरियम में गूंजता मोदी-मोदी का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय स्तर पर यह नारा साल 2013 में शुरू हुआ था, जब बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। फिर तो बीजेपी या मोदी के हर कार्यक्रम, जनसभा, रैली हर जगह मोदी नाम के नारे सुनाई देने लगे। वो गूंज दिल्ली में सुनाई देने लगी थी, लेकिन किसी ब्रांड का लगातार सफल होना आसान नहीं होता और इससे भी ज़्यादा उस ब्रांड पर भरोसा करना।