अपने जीवन के आठवें दशक में प्रवेश कर रहे नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में यह सातवां साल है। प्रधानमंत्री बनने से पहले वह क़रीब साढे बारह वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने देश-दुनिया में अपनी छवि विकास पुरुष की बनाई थी और इसी छवि के सहारे वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हुए थे।
चीन से युद्ध के ख़तरे के बीच विभाजनकारी नीतियाँ, नफ़रत का एजेंडा चला रही है बीजेपी
- विचार
- |
- |
- 19 Sep, 2020

इस समय देश कोरोना महामारी का सामना करने के साथ ही ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। बेरोज़गारी चरम पर हैं। तमाम विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ आने वाले दिनों में हालात के बेहद भयावह होने की चेतावनी दे रहे हैं। इसी सबके बीच सरकार की उदासीनता के चलते देश की सीमाओं भी शक्तिशाली पड़ोसी चीन के साथ युद्ध का ख़तरा मंडरा रहा है। इस सबके बावजूद हैरानी की बात यह है कि सरकार और सत्तारूढ पार्टी अपना विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडा छोड़ने को कतई तैयार नहीं है।